Last modified on 17 फ़रवरी 2008, at 14:48

घर सास के आगे / वचनेश

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:48, 17 फ़रवरी 2008 का अवतरण

घर सास के आगे लजीली बहू रहे घूँघट काढ़े जो आठौ घड़ी।

लघु बालकों आगे न खोलती आनन वाणी रहे मुख में ही पड़ी।

गति और कहें क्या स्वकन्त के तीर गहे गहे जाती हैं लाज गड़ी।

पर नैन नचाके वही कुँजड़े से बिसाहती केला बजार खडी।।

-(परिहास, पृ०-३०)वचनेश