Last modified on 26 अगस्त 2025, at 22:41

मुक्तक 1 / अमन मुसाफ़िर

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:41, 26 अगस्त 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमन मुसाफ़िर |अनुवादक= |संग्रह= }} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुक्तक - 6

प्रेम की पीर का एक इतिहास हो
एक मुसाफ़िर की टूटी हुई आस हो
मेघ नभ के न वर्षा न कोई नदी
एक तपते मरुस्थल की तुम प्यास हो

मुक्तक - 7

कोई रूठा तो कहते हो क्या हो गया
साथ छूटा तो कहते हो क्या हो गया
अपशकुन हो गया काँच का टूटना
दिल जो टूटा तो कहते हो क्या हो गया

मुक्तक - 8

बंद कमरे में सिमटी हुयी जान है
इस तरफ पर किसी का नहीं ध्यान है
जिस जगह जाईये पाइए बस यही
आदमी आदमी से परेशान है

मुक्तक - 9

फूल मुरझा गया पत्तियाँ न मिलीं
एक मुद्दत हुयी चिट्टियां न मिलीं
साल भर के लिए घर न आ पाऊँगा
माफ़ करना मुझे छुट्टियाँ न मिलीं


मुक्तक -10

भक्ति रस में रमा नाम बन जाओगे
एक पावन कोई धाम बन जाओगे
कृष्ण बन जाओगे कर्म को साधकर
काम को त्याग दो राम बन जाओगे