भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अमन मुसाफ़िर
Kavita Kosh से
अमन मुसाफ़िर

जन्म | 20 जुलाई 1999 |
---|---|
उपनाम | मुसाफ़िर |
जन्म स्थान | ग्राम बहरोली, तहसील मीरगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
हवा में आग (ग़ज़ल संग्रह-2025) | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
अमन मुसाफ़िर / परिचय |
ग़ज़लें
- जाने किस ने आग लगाई पानी में / अमन मुसाफ़िर
- जब से माझी ने दुश्मनी कर ली / अमन मुसाफ़िर
- हाथों से छूटती नहीं शराब रात रात / अमन मुसाफ़िर
- ईंधन जुटा लिया गया है आग के लिए / अमन मुसाफ़िर
- ख़ून सींची क्यारियाँ सूखी है डाली / अमन मुसाफ़िर
- बातों के हेर-फेर में दिख जाएगी तुमको / अमन मुसाफ़िर
- पैसा देश का रोटी देश की खाता है / अमन मुसाफ़िर
- कौन है जो मुझको भीतर रोकता है / अमन मुसाफ़िर
- पत्थर बनकर मोम पिघलने वाले हैं / अमन मुसाफ़िर
- पेड़, पौधे, फूल, पंछी, पत्तियों की बात कर / अमन मुसाफ़िर
गीत
- शब्द देते हैं निमंत्रण गीत ने तुमको पुकारा / अमन मुसाफ़िर
- मेरे जीवन का अधिक कोण न्यून हो जाये / अमन मुसाफ़िर
- इक कैदी को हुई थी फाँसी / अमन मुसाफ़िर
- कुछ पल और ठहर जा साथी / अमन मुसाफ़िर
- स्मृतियाँ, गुस्सा करतीं हैं / अमन मुसाफ़िर