भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पैसा देश का रोटी देश की खाता है / अमन मुसाफ़िर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पैसा देश का रोटी देश की खाता है
कहाँ है जो भारत की बात सुनाता है

कौन उगाकर चला गया है बारूदें
धरती का यह हाल न देखा जाता है

जाने किस आधार पे पीड़ा आधारित
दर्द से जाने कैसा मेरा नाता है

सपनों के आकाश में बैठा चाँद कोई
बादल ओढ़े गीत नया इक गाता है

एक दिए को द्वारे रखकर सो जाओ
दूर कहीं से कोई 'मुसाफ़िर' आता है