भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाथों से छूटती नहीं शराब रात रात / अमन मुसाफ़िर
Kavita Kosh से
हाथों से छूटती नहीं शराब रात रात
थककर बदन पे सो गया गुलाब रात रात
पलकों के दरमियान समन्दर छिपे कई
आँखों में तैरतें हैं मेरे ख़्वाब रात रात
जब चुप्पियों में ढल गए सारे सवाल यार
होठों से छीनता कोई जवाब रात रात
मुझसे कभी न पूछना हालात-ए-ज़िंदगी
करबट बदलते रहते हैं जनाब रात रात
लिखते सदा रहेंगे मुहब्बत की दास्ताँ
पढ़ते रहेंगे हुस्न की किताब रात रात