भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाने किस ने आग लगाई पानी में / अमन मुसाफ़िर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाने किस ने आग लगाई पानी में
हम ने पूरी रात बिताई पानी में

सब ने अपने सपने देखे और हमें
इक चेहरा बस दिया दिखाई पानी में

डूब समुंदर के अंदर मुझ प्यासे ने
पानी की तस्वीर बनाई पानी में

सारे पश्चाताप नदी में कूद गए
उस ने जब हुँकार उठाई पानी में

थोड़ा थोड़ा ज़हर मिलाया था सब ने
हम ने शक्कर ख़ूब मिलाई पानी में