भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पत्थर बनकर मोम पिघलने वाले हैं / अमन मुसाफ़िर
Kavita Kosh से
पत्थर बनकर मोम पिघलने वाले हैं
इंसाँ हैं पर रंग बदलने वाले हैं
झूठ ने ऐसा तीर चलाया महफ़िल में
सच्चाई के प्राण निकलने वाले हैं
उनके चेहरे देखो कैसे खिले हुए
जो कलियों को रोज़ मसलने वाले हैं
एक ही रात में सारे गड्ढे भर डाले
पता चला सरकार टहलने वाले हैं
आज नहीं बोलूँगा ऐसी बात कोई
जिस को सुनकर आप उछलने वाले हैं