Last modified on 14 अगस्त 2006, at 11:03

चेतक की वीरता / श्यामनारायण पाण्डेय

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:03, 14 अगस्त 2006 का अवतरण

कवि: श्यामनारायण पाण्डेय

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*

रणबीच चौकड़ी भर-भर कर
चेतक बन गया निराला था
राणाप्रताप के घोड़े से
पड़ गया हवा का पाला था

गिरता न कभी चेतक तन पर
राणाप्रताप का कोड़ा था
वह दौड़ रहा अरिमस्तक पर
वह आसमान का घोड़ा था

बढते नद सा वह लहर गया
फिर गया गया फिर ठहर गया
बिकराल बज्रमय बादल सा
अरि की सेना पर घहर गया ।

भाला गिर गया गिरा निसंग
बैरी समाज रह गया दंग
घोड़े का देख ऐसा रंग

इस रचना को कविता कोश के लिये अनुनाद सिंह ने भेजा।