भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़ज़ल / प्रताप सहगल
Kavita Kosh से
त्रिपुरारि कुमार शर्मा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:21, 6 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: '''रचनाकार : प्रताप सहगल''' जब भी तुमने किया गिला होगा इक समन्दर वही…)
रचनाकार : प्रताप सहगल
जब भी तुमने किया गिला होगा
इक समन्दर वहीं हिला होगा
बात कुछ यूं भी वही और यूं भी
अपना ऐसा ही सिलसिला होगा
फूल पत्थर में उग के लहराया
यार अपना यहीं मिला होगा
बन्द घाटी में शोर पंछी का
गुल कहीं दूर पर खिला होगा
दूर कुछ संतरी खड़े से दिखे
किसी लीडर का यह किला होगा