Last modified on 17 दिसम्बर 2006, at 04:06

चाहिये अच्छों को जितना चाहिये / ग़ालिब

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:06, 17 दिसम्बर 2006 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लेखक: गा़लिब

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*

चाहिये अच्छों को जितना चाहिये
ये अगर चाहें तो फिर क्या चाहिये

सोहबत-ए-रिन्दा से वाजिब है हज़र
जा-ए-मै अपने को खेंचा चाहिये

चाहने को तेरे क्या समझा था दिल
बारे अब इस से भी समझा चाहिये

चाक मत कर जेब बे अय्याम-ए-गुल
कुछ उधर का भी इशारा चाहिये

दोस्ती का पर्दा है बेगानगी
मुंह छुपाना हम से छोड़ा चाहिये

दुश्मनी में मेरी खोया ग़ैर को
किस क़दर दुश्मन है देखा चाहिये

अपनी रुस्वाई में क्या चलती है सइ
यार ही हंगामा आरा चाहिये

मुन्हसिर मरने पे हो जिस की उमीद
नाउमीदी उस की देखा चाहिये

ग़ाफ़िल इन मह तलअतों के वास्ते
चाहने वाला भी अच्छा चाहिये

चाहते हैं ख़ूबरुओं को "असद"
आप की सूरत तो देखा चाहिये