भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चोर हवा / मोहम्मद अलवी
Kavita Kosh से
Sudhanshu78 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:34, 3 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: == चोर हवा ==<poem>खिड़की खोल के चुपके से बाहर निकली गली में मुझको देख क…)
== चोर हवा ==
खिड़की खोल के चुपके से बाहर निकली
गली में मुझको देख के
घबराई भागी
मेने दौड़ के उसका दामन थाम लिया
उसकी तलाशी ली
ये अच्छा काम किया
पडी हुई थी उसकी जेब में तुड़ी मुडी
एक नहाये जिस्म की खुशबु भीनी सी