भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इच्छा / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सर दर्द क्या है

मुझे इच्छा थी

तुम्हारे इन हाथों का स्पर्श

कुछ और मिले


और

इन आँखों के

करुण प्रकाश में

नहाता रहूँ


और

साँसों की अधीरता भी

कानों सुनूँ


बिल्कुल यही इच्छा थी

सर दर्द क्या है.