Last modified on 15 सितम्बर 2009, at 13:15

रात की बात / रमानाथ अवस्थी

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:15, 15 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमानाथ अवस्थी }} <poem> रात की बात, रात को होगी दिन भर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रात की बात, रात को होगी

दिन भर की आपाधापी से
मन का दर्पण धुंधलाया है।
जिसने जितना दिया यहाँ पर
उसने उतना ही पाया है।

सबकुछ पा लेने की धुन में
सबके सब दिखते हैं रोगी।

सत्य एक होता है उसको
पाने वाले कम ही होते।
एक समय आता है जब हम
बिना चाह के सबकुछ खोते

ऐसे दुख में कभी न फँसता
केवल एक अकेला योगी।

वैसे तो दुख तरह तरह के
पर दौलत का दुख अजीब है
जो केवल पैसे पर मरता
वही यहाँ सबसे गरीब है

ऐसे दुख का अर्थ जानता
दुनिया में बस केवल भोगी।