Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:46

तुमसे नहीं / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:46, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("तुमसे नहीं / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझे
तुमसे नहीं
समाज से शिकायत है
जिसने तुम्हें मेरा अर्द्धांग बनाया
और अब
तुम्हें मुझसे चीर रहा है
आरे से,
बदहवास भीड़ में
डुगडुगी बजाकर
सबके सामने मौत का तमाशा दिखाकर
कि हमें टिकटियों में बाँधकर
दिन दहाड़े भस्मसात करे
और खुद जिए, भीख माँगे
तब तक जब तक सब न मरें।

रचनाकाल: ०६-११-१९६७