Last modified on 11 जनवरी 2011, at 12:52

प्यार / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:52, 11 जनवरी 2011 का अवतरण ("प्यार / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्यार कहीं पत्थर के भीतर है जमा हुआ,
सदियों से छिपा हुआ;
प्यार कहीं झरने से झरता है खुला हुआ,
पानी में घुला हुआ;
प्यार कहीं बहता है नदियों-सा कूल तोड़,
चलता है लाज छोड़;

रचनाकाल: संभावित १९५७