Last modified on 7 जून 2007, at 01:15

शैलेन्द्र के प्रति / नागार्जुन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:15, 7 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} रचनाकार: नागार्जुन Category:कविताएँ Category:नागार्जुन ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~ 'गी...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रचनाकार: नागार्जुन

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~


'गीतों के जादूगर का मैं छंदों से तर्पण करता हूँ ।'


सच बतलाऊँ तुम प्रतिभा के ज्योतिपुत्र थे,छाया क्या थी,

भली-भाँति देखा था मैंने, दिल ही दिल थे, काया क्या थी ।


जहाँ कहीं भी अंतर्मन से, ॠतुओं की सरगम सुनते थे,

ताज़े कोमल शब्दों से तुम रेशम की जाली बुनते थे ।


जन मन जब हुलसित होता था, वह थिरकन भी पढ़ते थे तुम,

साथी थे, मज़दूर-पुत्र थे, झंडा लेकर बढ़ते थे तुम ।


युग की अनुगुंजित पीड़ा ही घोर घन-घटा-सी छाई

प्रिय भाई शैलेन्द्र, तुम्हारी पंक्ति-पंक्ति नभ में लहराई ।


तिकड़म अलग रही मुस्काती, ओह, तुम्हारे पास न आई,

फ़िल्म-जगत की जटिल विषमता, आख़िर तुमको रास न आई ।


ओ जन मन के सजग चितेरे, जब-जब याद तुम्हारी आती,

आँखें हो उठती हैं गीली, फटने-सी लगती है छाती ।