कृपया अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न अवश्य पढ लें
आप जिस कविता का योगदान करना चाहते हैं उसे इस पन्ने पर जोड दीजीये।
कविता जोडने के लिये ऊपर दिये गये Edit लिंक पर क्लिक करें। आपकी जोडी गयी कविता नियंत्रक द्वारा सही श्रेणी में लगा दी जाएगी।
- कृपया इस पन्ने पर से कुछ भी Delete मत करिये - इसमें केवल जोडिये।
- कविता के साथ-साथ अपना नाम, कविता का नाम और लेखक का नाम भी अवश्य लिखिये।
- अब तक के योगदान जिन्हें इस पन्ने से हटा कर सही श्रेणी में पहुँचा दिया गया है:
- कारँवा गुज़र गया / गोपालदास "नीरज" योगदान: deepak
- दिन दिवंगत हुए / कुँवर बेचैन योगदान: deepak
- पुकारता है घर मेरा / प्रवीण परिहारयोगदान: प्रवीण परिहार
*~*~*~*~*~*~* यहाँ से नीचे आप कविताएँ जोड सकते हैं ~*~*~*~*~*~*~*~*~
किससे माँगें अपनी पहचान
हीय में उपजी, पलकों में पली, नक्षत्र सी आँखों के अम्बर में सजी, पल दो पल पलक दोलों में झूल, कपोलों में गई जो ढुलक, मूक, परिचयहीन वेदना नादान, किससे माँगे अपनी पहचान।
नभ से बिछुड़ी, धरा पर आ गिरी, अनजान डगर पर जो निकली, पल दो पल पुष्प दल पर सजी, अनिल के चल पंखों के साथ रज में जा मिली, निस्तेज, प्राणहीन ओस की बूँद नादान, किससे माँगे अपनी पहचान।
सागर का प्रणय लास, बेसुध वापिका लगी करने नभ से बात, पल दो पल का वीचि विलास, शमित शर ने तोड़ा तभी प्रमाद, मौन, अस्तित्वहीन लहर नादान, किससे माँगे अपनी पहचान
सृष्टि ! कहो कैसा यह विधान देकर एक ही आदि अंत की साँस तुच्छ किए जो नादान किससे माँगे अपनी पहचान।
- दीपा जोशी
by vikrant saroha
रणबीच चौकड़ी भर-भर कर चेतक बन गया निराला था राणाप्रताप के घोड़े से पड़ गया हवा का पाला था ।
गिरता न कभी चेतक तन पर राणाप्रताप का कोड़ा था वह दौड़ रहा अरिमस्तक पर वह आसमान का घोड़ा था ।
बढते नद सा वह लहर गया फिर गया गया फिर ठहर गया बिकराल बज्रमय बादल सा अरि की सेना पर घहर गया ।
भाला गिर गया गिरा निसंग बैरी समाज रह गया दंग घोड़े का डेख ऐसा रंग
रचयिता ः श्यामनारायण् पाण्डेय,
अनुनाद ने भेजा