Last modified on 21 अक्टूबर 2007, at 19:04

मस्कवा / अनिल जनविजय

आठों पहर

जगा रहता है

यह शहर


आतुर नदी का प्रवाह

कराहते सागर की लहर


करता है

मुझे प्रमुदित

और बरसाता है

कहर


रूप व राग की भूमि है

कलयुगी सभ्यता का महर


अज़दहा है

राजसत्ता का

कभी अमृत

तो कभी ज़हर


(2000)