Last modified on 13 मार्च 2011, at 21:38

ख़ुशआमदीद / गगन गिल

दोस्त के इंतज़ार में

उसने सारा शहर घूमा
शहर का सबसे सुंदर फूल देखा
शहर की सबसे शांत सड़क सोची
एक क़िताब को छुआ धीरे-धीरे
उसे देने के लिए

कोई भी चीज़ उसे
ख़ुशआमदीद कहने के लिए
काफ़ी न थी !

1986