Last modified on 21 मार्च 2011, at 09:50

चाँद / आलोक श्रीवास्तव-२

Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:50, 21 मार्च 2011 का अवतरण

(१)

आज अचानक चांद दिख गया
समूचा रुपहला चांद

नवंबर की एक आधी रात का
यह चांद
किसी की याद है

धानी लिबास में लिपटा
एक चेहरा है
दूर जाता हुआ
समय में ।

(२)

तुम्हारे चेहरे को
इस चांद की साक्षी में
हथेली में थाम कर चूमना चाहता था

पूरे चांद की यह कैसी रात है
कि उस चेहरे का दिखना तक
अब मुहाल नहीं !