Last modified on 21 मार्च 2011, at 20:39

ख़याल / वाज़दा ख़ान

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:39, 21 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वाज़दा ख़ान |संग्रह=जिस तरह घुलती है काया / वाज़…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नवजात ख़वाहिशें
जो मुलायम हैं रेशम-सी
सहलाना आहिस्ता से उनके
कोमल रोयें, पालना उन्हें
जतन से, तबदील करना उन्हें ऊर्जा में
ताकि जड़ अपनी जमा सकें
ज़मीन की गहराई तक

ख़याल रखना उसमें पड़े छोटे-छोटे
दुधमुँहे बीजों का
मुँदी हैं पलकें जिनकी अभी
साँस लेना है जिन्हें अभी

आकार लेना है जिन्हें अभी ।