Last modified on 21 मार्च 2011, at 20:55

मज़मून / वाज़दा ख़ान

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:55, 21 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वाज़दा ख़ान |संग्रह=जिस तरह घुलती है काया / वाज़…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हृदय की गढ़न
हृदय की पीर
हृदय में ही रचती रहती है
तमाम कविताएँ
जिसका मज़मून अकसर
जुड़ा रहता है तुम्हारे वजूद से

अन्तर्मन से जब आती हैं वे
सतह पर
तो नाम तुम्हारा
होता है ग़ायब

यह कोई अजूबा नहीं
यह तो एक ज़रिया बनता
मथती हुई बेचैनी को
परछाइयों में ढालने का ।