Last modified on 3 अक्टूबर 2008, at 23:39

भोपालःशोकगीत 1984 - कुछ दिनों बाद / राजेश जोशी

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 3 अक्टूबर 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कुछ दिनों बाद वहाँ घास उग आयेगी
कुछ दिनों बाद मिट्टी कड़ी हो जायेगी वहाँ
नमक और फास्फोरस की मात्रा बढ़ जायेगी
जहाँ दफ़नाए गए थे
दो दिसम्बर की रात मारे गए लोग !

दुख पर धीरे-धीरे धूल की कई तहें
जम जायेंगी और यादों पर
कई और दुखों की

कुछ दिनों बाद लोग घटना पर बात करने से
बचेंगे एक दूसरे से और सोचेंगे
कि याददाश्त कमजोर होती है लोगों की

कुछ दिनों बाद बिना पहचान वाले
मृतकों का पोस्टर
कहीं नहीं दिखेगा शहर में !