Last modified on 31 मार्च 2011, at 11:31

मानसून देखा / प्रेमशंकर रघुवंशी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:31, 31 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर रघुवंशी }} {{KKCatNavgeet}} <poem> कई दिनों के बाद अच…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कई दिनों के बाद अचानक
जब तुमको देखा
हुआ नहीं विश्वास की तुम हो
खिंची भाल पर रेखा ।

तेरे सपनों में सावन के
मेघों की छाया
पलकों में फागुन की भाषा
भौहों में माया

बिछी गुलाली है कपोल पर
अधरों में अमृत
रतवंती लोरियाँ कान की
नासा है शुकवत

केश-राशि अर्पित करती है
यौवन का लेखा
कई दिनों के बाद अचानक
जब तुमको देखा ।

उड़ने को आकुल कपोत हैं
उर की धड़कन से
शिशिर सरीखी मोहित ख़ुद पर
कटि की लचकन से

शरद समाया नाभिकुण्ड तक
ग्रीष्म उमंगों में
मार्गशीर्ष चितवन तक फैला
ऋतुपति अंगों में

आज तुम्हारे मन में उठता
मानसून देखा
कई दिनों के बाद अचानक
जब तुमको देखा ।