जिन लोगों ने
घर नहीं बनाए
वे अयोग्य हैं
इस धरती के
जिन लोगों ने
घर नहीं बनाए
इस धरती पर
नहीं लौट कर
आ सकते वे
भूसे या भस्मी हित शायद
कभी न धरती पर आ सकते
मैंने भी घर नहीं बनाए
मूल रूसी भाषा से अनुवाद : रमेश कौशिक