Last modified on 21 जून 2007, at 02:13

प्रतिदान / नेमिचन्द्र जैन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:13, 21 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नेमिचन्द्र जैन }} जब इधर होने लगे शत-खण्ड-से मन के तब तु...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


जब इधर होने लगे शत-खण्ड-से मन के

तब तुम्हारा आ रहा आह्वान छन-छन के

मौन ये पत्थर अचल प्रतिध्वनि नहीं उठती

भावनाएँ रह गयी हैं बन्दिनी बन के


बेसुरे इस कण्ठ से प्रिय गान क्या होगा

अब तुम्हारे प्रेम का प्रतिदान क्या होगा !


(बरुआसागर-आगरा मार्ग पर 1946 में रचित )