Last modified on 19 अप्रैल 2011, at 01:17

माँ! पापा भी मर्द ही हैं न! / रवीन्द्र दास

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:17, 19 अप्रैल 2011 का अवतरण

बड़ी हिम्मत जुटा कर

सहमते हुए पूछती है माँ से

युवती हो रही किशोरी -

माँ! पापा भी मर्द हैं न ?

मुझे डर लगता है माँ ! पापा की नज़रों से ।

माँ! सुनो न ! विश्वास करो माँ !

पापा वैसे ही घूरते हैं जैसे कोई अजनबी मर्द।

माँ! पापा मेरे कमरे में आए

माँ! उनकी नज़रों के आलावा हाथ भी अब मेरे बदन को टटोलते हैं

माँ! पापा ने मेरे साथ ज़बरदस्ती की

माँ! पापा की ज़बरदस्ती रोज़-रोज़ .........

माँ! मैं कहाँ जाऊं !

माँ! पापा ने मुझे तुम्हारी सौत बना दी

माँ! कुछ करो न !

माँ ! कुछ कहो न!

माँ! मैं पापा की बेटी नहीं , बस एक औरत हूँ ?

माँ! औरत अपने घर में भी लाचार होती है न !

माँ! मेरा शरीर औरताना क्यों है!

बोलो न! बोलो न! माँ !