Last modified on 23 मई 2011, at 21:04

योगेंद्र कृष्णा

योगेंद्र कृष्णा
Yogendra krishna.jpg
जन्म 01 जनवरी 1955
निधन
उपनाम
जन्म स्थान मुंगेर, बिहार, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
खोई दुनिया का सुराग, बीत चुके शहर में (दोनों काव्य-संग्रह), गैस चैंबर के लिए कृपया इस तरफ़, संस्मृतियों में तोलस्तोय (दोनों अँग्रेज़ी से अनुवाद)
विविध
लेखन हिंदी एवं अँग्रेज़ी दोनों ही भाषाओं में, साहित्य की लगभग सभी स्तरीय पत्र-पत्रिकाओं, यथा- कहानी, पहल, हंस, कथादेश, वागर्थ, साक्षात्कार, आजकल, अक्षरपर्व, नया ज्ञानोदय, पल-प्रतिपल, आउटलुक आदि में रचनाएँ प्रकाशित ।
जीवन परिचय
योगेंद्र कृष्णा / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}