Last modified on 28 जून 2007, at 02:17

देह नृत्यशाला / अशोक चक्रधर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:17, 28 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक चक्रधर }} अँधेरे उस पेड़ के सहारे मेरा हाथ पेड़ क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


अँधेरे उस पेड़ के सहारे

मेरा हाथ

पेड़ की छाल के अन्दर

ऊपर की ओर

कोमल तव्चा पर

थरथराते हुए रेंगा

और जा पहुँचा वहाँ

जहाँ एक शाख निकली थी ।


काँप गई पत्तियाँ

काँप गई टहनी

काँप गया पूरा पेड़ ।


देह नृत्यशाला

आलाप-जोड़-झाला ।