Last modified on 17 जून 2011, at 00:49

प्यार दिल में है अगर प्यार से दो बात भी हो / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:49, 17 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=हर सुबह एक ताज़ा गुलाब / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


प्यार दिल में है अगर प्यार से दो बात भी हो
यों न उमड़ा करें बादल, कभी बरसात भी हो

उनसे परदा है जिन्हें दिल की बात कहनी है
कुछ हो ऐसा कि ये परदा भी रहे, बात भी हो

फिर कहाँ होंगी ये रातें, ये शोखियाँ दिल की!
क्या कहेंगे उन्हें फिर, जो मुलाक़ात भी हो!

कौन रखता यहाँ प्यार के वादों का हिसाब!
आप नाहक हैं परेशान, कोई बात भी हो!

यों तो खुशबू का खजाना है पँखुरियों में, गुलाब!
क्या पता इसमें तेरे प्यार की सौगात भी हो