Last modified on 26 जून 2011, at 02:21

ज़माने भर की निगाहों से टालकर लाये / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:21, 26 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=हर सुबह एक ताज़ा गुलाब / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


ज़माने भर की निगाहों से टालकर लाये
हम उनके प्यार को कितना सँभालकर लाये!

हरेक लहर में क़यामत का शोर उठाता था
किसी तरह से ये किश्ती निकालकर लाये

सभी को एक ही चितवन ने कर दिया ख़ामोश
यहाँ थे लोग भी क्या-क्या सवाल कर लाये!

वही हैं आप, वही हम, वही हैं प्याले भी
नया कुछ और उन आँखों से ढालकर लाये

फ़िज़ाँ बहार की तुझसे ही सज रही है गुलाब!
भले ही फूल कई मुँह को लाल कर लाये