Last modified on 2 जुलाई 2011, at 22:00

मेरी आँखों में जब तक नमी है / गुलाब खंडेलवाल


मेरी आँखों में जब तक नमी है
तेरी महफ़िल तभी तक जमी है

जो पराई जलन से न तडपे
आदमी वह कोई आदमी है!

आज उन सुर्ख़ होंठों की फड़कन
एक अहम बात पर आ थमी है

प्यार कम तो नहीं है उधर भी
देखनेवाले, तुझमें कमी है

रंग अच्छा गुलाब आपका हो
रंग पर यह महज़ मौसमी है