Last modified on 7 जुलाई 2011, at 01:32

अपने हाथों से ज़हर भी जो पिलाया होता / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:32, 7 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


अपने हाथों से ज़हर भी जो पिलाया होता!
ज़िन्दगी तूने कभी रुख़ तो मिलाया होता!

हम पलटकर न कभी देखते दुनिया की तरफ़
आपने बीच से परदा तो उठाया होता!

आप सुन लेते कभी अपनी भी धड़कन उसमें
हाथ दिल पर मेरे धीरे से लगाया होता!

या तो दुनिया में बनाया नहीं होता हमको
या बनाकर न कभी ऐसे मिटाया होता!

दिल को देता कोई वह प्यार की धड़कन फिर से
जब हमें आपने आँखों में बिठाया होता

जो न मिलते यहाँ हँसती हुई आँखों से गुलाब
कोई इस बाग़ में रोने भी न आया होता