Last modified on 7 जुलाई 2011, at 01:53

जान उन पर लुटाके बैठ गए / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:53, 7 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


जान उन पर लुटाके बैठ गए
हम भी उस दर पे जाके बैठ गए

लाख तूफ़ान उठ रहे थे, मगर
दिल को पत्थर बनाके बैठ गए

क्या हुआ छू गयी जो लट उनकी!
हम ज़रा छाँव पाके बैठ गए

लीजिये मूँद लीं आँखें हमने
आप क्यों मुँह फिराके बैठ गए!

साँस में फूल-से महकने लगे
वे जो परदे में आके बैठ गए

वे भी आये हमारे मातम को
आये, कुछ मुस्कुराके बैठ गए

जिनको भाती रही गुलाब की रूह
अब वे मेंहदी लगाके बैठ गए