Last modified on 7 जुलाई 2011, at 03:08

दिन गुज़रते गये, रात होती रही / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:08, 7 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


दिन गुज़रते गये, रात होती रही
ज़िन्दगी ख़ुद-ब-ख़ुद मात होती रही

प्यार की कोई ख़ुशियाँ मनाता रहा
और आँखों से बरसात होती रही

हम ग़ज़ल में उसीको उतारा किये
टीस-सी दिल में जो, रात, होती रही

हमने देखी न उनकी झलक आजतक
और हरदम मुलाक़ात होती रही

लाख थी बोलने की मनाही, गुलाब!
भेंट फिर भी ये सौग़ात होती रही