Last modified on 9 जुलाई 2011, at 22:11

अंतर्द्वंद्व / एम० के० मधु

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:11, 9 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कैनवस पर उतरती
तुम्हारी तस्वीर
मैं बनाता हूं
मिट-मिट जाती है
रंग फैल जाते हैं
धब्बे बन आते हैं
और तूलिका तोड़कर
बैठ जाता हूं चुपचाप
फिर ढूंढता हूं - नये रंगों को
नई रेखाओं को
जोड़ता हूं नये सिरे से
नये ब्रश के साथ
किन्तु उसकी अंजली में
सज जाता है एक प्रस्तर-खंड
क्योंकि हो गया था
रंगों का बिखराव ही इस तरह।