आदरणीय रमा जी, कविता कोश सम्मान मिलने पर आपने मुझे जो शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं, उसके लिए धन्यवाद। आप रामचरित मानस के संपादन का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं,साथ ही साथ कुछ रचनायें भी कविता कोश में जोड़ने का कार्य प्रारंभ करें तो आप जैसे बुद्धिजीवियों का कविता कोश को सही लाभ मिलेगा। तकनीकी समस्यायों से न घबराएँ। मैंने भी कम्प्यूटर की विधिवत शिक्षा नहीं ली है, जो भी करता हूँ बस देख-देखकर सीखते हुए करता हूँ। और यदि गलती हुई भी तो ललित जी हैं ही। सादर - हेमेन्द्र कुमार राय 07 जुलाई 07