Last modified on 19 अगस्त 2011, at 21:35

झोपड़ों से उठ रही आवाज़ है मेरी ग़ज़ल / बल्ली सिंह चीमा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:35, 19 अगस्त 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बल्ली सिंह चीमा |संग्रह=तय करो किस ओर हो / बल्ली …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

झोपड़ों से उठ रही आवाज़ है मेरी ग़ज़ल ।
प्यार करने का नया अन्दाज़ है मेरी ग़ज़ल ।

चोट खाए परिन्दों के डैनों में करवट ले रही,
और दिल में जी रही परवाज़ है मेरी ग़ज़ल ।

जो लड़ी जाएगी उनके और हमारे दरमियाँ,
उस लड़ाई का सही आग़ाज़ है मेरी ग़ज़ल ।

कल के चेहरे को ज़रा सुन्दर बनाने के लिए,
जूझता जो रात-दिन वो आज है मेरी ग़ज़ल ।

ज़िन्दगी को ज़िन्दगी जैसा बनाने के लिए,
मौत के हर दख़ल पर एतराज़ है मेरी ग़ज़ल ।