भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झोपड़ों से उठ रही आवाज़ है मेरी ग़ज़ल / बल्ली सिंह चीमा
Kavita Kosh से
झोपड़ों से उठ रही आवाज़ है मेरी ग़ज़ल ।
प्यार करने का नया अन्दाज़ है मेरी ग़ज़ल ।
चोट खाए परिन्दों के डैनों में करवट ले रही,
और दिल में जी रही परवाज़ है मेरी ग़ज़ल ।
जो लड़ी जाएगी उनके और हमारे दरमियाँ,
उस लड़ाई का सही आग़ाज़ है मेरी ग़ज़ल ।
कल के चेहरे को ज़रा सुन्दर बनाने के लिए,
जूझता जो रात-दिन वो आज है मेरी ग़ज़ल ।
ज़िन्दगी को ज़िन्दगी जैसा बनाने के लिए,
मौत के हर दख़ल पर एतराज़ है मेरी ग़ज़ल ।