Last modified on 11 सितम्बर 2007, at 19:55

आत्मकथा / अरुण कमल

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:55, 11 सितम्बर 2007 का अवतरण

न लेखक गृह का एकान्त

न अनुदान वृत्ति का अभ्यास

जितनी देर में सिंझेगा भात

बस उतना ही है अवकाश ।


चलते चलते डालनी चप्पल

गिरते हँफ़ते उठाना राग,

ख़ड़े मंच पर पात्र तैय्यार

शेष अभी लिखना सम्वाद ।


कैसे सिल पर घिसूँ जायफ़ल

तेल ठोप भर, ज़्यादा गाद ।