Last modified on 12 नवम्बर 2011, at 16:48

बसन्त / विमलेश त्रिपाठी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:48, 12 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश त्रिपाठी |संग्रह=हम बचे रहे...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक लड़की
अपनी माँ की नजरों से छुपाकर
मुट्ठी में करीने से रखा हुआ बसन्त
सौंपती है
कक्षा के सबसे पिछले बेंच पर बैठने वाले
एक गुमसुम
और उदास लड़के को
एक बेरोजगार लड़का
अपनी बचपन की सहेली के होठों पर
पपड़ाया हुआ बसन्त आँकता है
एक बूढ़ा किसान पिता
तस्वीर भर रह गयी पत्नी की
सूनी आँखों से
दसबजिया बसन्त चुनता है
एक दिहाड़ी मजूर
रगों के दर्द भूलाने के लिए
मटर के चिखने के साथ
पीता है बसन्त के कुछ घूँट
एक औरत अँध्ेरे भुसौल घर में
चिरकुट भर रह गयी बिअहुति
साड़ी को स्तन से चिपकाए
महसूसती है एक अध्ेड़ बसन्त
एक बूढ़ी माँ
अपने जवान हो रहे बेटे के लिए
सुबह से शाम तक
उंगलियों पर गिनती है एक पियराया बसन्त
एक दढ़ियाल गोरा साहित्यकार
बड़ी मुश्किल से शोध्ता है
निराला के गीतों से कुछ टुकड़े रंगीन बसन्त
और मैं अकेला इस महानगर में
अपनी माँ के गँवई चेहरे की झुर्रियों से
महुए के पूफलों की तरह
बीनता हूँ कुछ उदास बसन्त
और रखता हूँ सहेजकर एक सपेफद कागज के उपर