Last modified on 19 नवम्बर 2011, at 03:00

ज़माने से बग़ावत कर रहा हूँ / मनु भारद्वाज

Manubhardwaj (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:00, 19 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}} <Poem> ज...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़माने से बग़ावत कर रहा हूँ
मै यूँ तुमसे मुहब्बत कर रहा हूँ

मेरे चेहरे पे खुशियाँ ढूँढते हो
मै अश्कों कि तिजारत कर रहा हूँ

ग़लत मानी से ग़ज़लों को बचाकर
अदब कि मै हिफ़ाज़त कर रहा हूँ

मै बच्चों को दिलाता हूँ गुबारे
मै यूँ भी तो इबादत कर रहा हूँ

थामे बारिश तो रोज़ी ढूंढ़ लूँगा
अभी छत कि हिफ़ाज़त कर रहा हूँ

'मनु' अल्लाह कि रहमत हो मुझपर
मै सच कहने कि जुर'अत कर रहा हूँ