Last modified on 22 दिसम्बर 2011, at 11:02

निष्ठुरता / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:02, 22 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद' |संग्रह=जीव...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक अनंत व्यथा जीवन में
एक अभाव हृदय में,
सब खो, पाया मैंने यह वर
तेरे चरम प्रणय में।
जो निष्ठुरते, दूर लक्ष्य की-
दुर्लभते, तू मेरी!
संकट-स्नेही असफल उर को
प्रिय केवल छवि तेरी!
ज्ञानी हँसें, निराशा ही पागल प्राणों की आशा है,
सर्वनाश-ज्वाला में जब आत्मार्पण की अभिलाषा है!