कविता कोश के विकास में सहयोग देने वाले ऐसे योगदानकर्ता जिन्हें 7 अगस्त 2011 को कविताकोश के जयपुर सम्मेलन में विशिष्ट योगदानकर्ता के रूप में चिन्हित करते हुये मान-पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया
हिन्दी काव्य के इस अथाह भंडार के विकास में विश्वभर से सैंकड़ों व्यक्ति योगदान देते हैं। आप भी इस यज्ञ में स्वेच्छा से अपना सक्रिय योगदान दे कर इसी प्रकार सम्मान के दावेदार हो सकते हैं।