Last modified on 29 जनवरी 2012, at 20:10

रसात्मा / बसन्तजीत सिंह हरचंद

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:10, 29 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बसन्तजीत सिंह हरचंद |संग्रह= }} <poem> ज...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब से तुम्हें देखा है ----

पूनमी चांदनी
बांहों में कसने को बेचैन ,
ऊर्ध्वभुज समुद्र की याद आती है .

उषा की आँखों में
एकटक आँखें डाले ,
विदेह सूर्यमुखी की याद आती है ,

फूलों की गालों का
रसात्मक चुम्बन लेती ,
अल्हड़ बौछारों की याद आती है .

तेरी पहली बार
हृदय की गीली घास पर ,
नंगे पाँव टहलना याद आता है .

मेरी लालायित इच्छा
तुम पर केन्द्रित हो जाती है ,
तड़पते प्राण
खिचने लगते हैं .

और तब
बार - बार याद आती है तू ,
तू जो इस कविता में
रसात्मा है ..

(समय की पतझड़ में ,१९८२)