Last modified on 8 मार्च 2012, at 18:32

हाइकु / पूर्णिमा वर्मन

(1)
गर्म हवाएँ
खुली सड़क पर
बीन बजाएँ।
(2)
कोयल घोले
कुहुक कुहुक के
टोना वन में!

पूर्णिमा वर्मन जी हाइकू 2009 के सम्मानित रचनाकार हैं