Last modified on 12 मार्च 2012, at 03:59

सच ये है पहले जैसी वो चाहत नहीं रही / मनु भारद्वाज

Manubhardwaj (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:59, 12 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=मनु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}} <Poem> सच ये ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सच ये है पहले जैसी वो चाहत नहीं रही
लहजा बता रहा है मुहब्बत नहीं रही

कुछ वक़्त मेरे साथ गुज़ारा ज़रूर था
अब वक़्त गुजरने पे ज़रूरत नहीं रही

दोज़ख सा लग रहा है मुझे सारा ज़माना
तेरे बिना वो प्यार की जन्नत नहीं रही

सारे फ़साद तुमसे रक़ीबों के लिए थे
हक वक़्त सोचने की वो आदत नहीं रही

पहले थी दूर से भी तुझे देखने की चाह
इतना क़रीब आया की हसरत नहीं रही

बुझते हुए चराग़ से हैं हम तो ऐ 'मनु'
जीने को जी रहे हैं पर हिम्मत नहीं रही