Last modified on 21 मई 2012, at 14:04

सिम्फनी / विपिन चौधरी

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:04, 21 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विपिन चौधरी }} {{KKCatKavita}} <poem> क्या कहा इस ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

क्या कहा
इस घोर कोलाहल के बीच स्वर संगति
किस मँगेरीलाल से यह सपना उधार ले आये हो
अब ज़रा ठहर कर सुनो
तीन ताल में जीने को अभ्यस्त हम
सात सुरों की बात कम ही समझ पाते हैं
 
भीम पलासी यहाँ काफी ऊपर का मामला है
जो हमारे सिर को बिना छुऐ गुज़र जाता है
जब हम अपने होशोहवास से बाहर होते है
तो कई बेसुरे हमारे संगी-साथी होते हैं
जिनके बीच सुरों का काम घटता जाता है
 
शोभा गुरट, किशोरी अमोनकर, मधुप मुदगल
कि मुखर रचना हमें स्पंदित न कर दे तो
जीना मरना बेकार है
इस पर विश्वास जताने वालो से हम समय रहते दूरी बना लेते हैं
 
हवा के ज़रिये जीवन में कंपकंपाहट ने कब प्रवेश किया
जीवन का कौन से भाग ऊपर-नीचें डोला
कौन सा भाग बिलकुल गहरी तली में बैठ गया
यह मालूम कब कर सके हम
 
आशुरचना हमनें ही ईज़ाद की
लोकगीतों को पुराणों के चुंगल से हमी लोगों ने आज़ाद किया
फिर भी संगीत से कोसो दूर ही रहे
किसी प्रस्तावना के लम्बे या छोटे से अन्तराल
के बीच एक भी सुर उतर सका
तुरही, बीन, तम्बूरे, जलतरंग से हमारा रोज़-रोज़
का सरोकारी नाता नहीं रहा था कभी
 
बस हमारे प्यार के पास संगीत समझने की कुछ शक्ति थी
वह भी हमसे दूर चली गई
जब
हमनें संगीत का अर्थ मन से नहीं कानों से लेना शुरू कर लिया और
विज्ञान की दिशा को हमनें एक दिशा में भेज दिया
मन को किसी दूसरी दिशा में
यह जानते हुऐ कि हर दिशा एक दुसरे से ठीक समान्तर है
 
ऐसे में स्वर लहरियों की उठान के बीच
आधे अधूरेपन से जीने वाले हम,
किसी सिम्फनी से संगत नहीं मिला पाते
स्वर की संगती हमसे नहीं बन पाती
हर कदम पर हम पिछड जाते है
संगीत की मादकता के लिये
एक पुल पर कोमलता से चलना होता है
हम हर पुल की नींव को ढहाते चलने वाले
किसी शाप की शक्ल में त्रस्त, लोथडे से, अभिशप्त।