Last modified on 23 मई 2012, at 10:48

हत्यारे / मुकेश मानस


हत्यारे


हत्यारे घूम रहे हैं
खुल्लम-खुल्ला, बड़ी शान से

अमूर्त हो रहे हैं अपराध्
और हत्यारे बरी
दुनिया का कोई कानून
उन्हें हत्यारा नहीं मानता

हत्यारों को पहनाई जा रही हैं
रंग-बिरंगी पगड़ियां
उनकी मनुहार हो रही है
जय-जयकार गूंज रही है
समूचे ब्रह्मांड में

मैं हैरान हूं
दुनिया भर में बच्चे
गूंगे क्यों हो रहे हैं?
1999