Last modified on 28 जुलाई 2012, at 17:45

साँकल / उमाशंकर चौधरी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:45, 28 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमाशंकर चौधरी |संग्रह=कहते हैं तब...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे दरवाज़े पर
वह एक जो साँकल है,
बड़ी ही मनहूस है ।
जब भी वह बजती है
मेरी माँ चौंक जाती हैं
और पिता छिपने की जगह तलाशने लगते हैं ।

और मुझे एक बार फिर
झूठ बोलने के लिए तैयार होना होता है ।

घर में छिपे हुए पिता के बारे में
कहना पड़ता हैं-- वे अभी तो नहीं हैं।
और उस लेनदार की कड़ी आँखों की ज्वाला
मुझे अपने ऊपर सहनी होती है ।

मैं अब गाँव की पाठशाला नहीं जाना चाहता हूँ जहाँ
शिक्षक हमें झूठ नहीं बोलना सिखाते हैं ।

मैं चाहता हूँ बढ़ई का हुनर सीखना
ताकि एक दिन
उस मनहूस साँकल को ही हटा दूँ ।